IANS

फेसबुक संस्थापक जुकरबर्ग के खिलाफ उप्र की अदालत में शिकायत दर्ज

लखनऊ, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश की एक अदालत में फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग व तीन अन्य खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई है। जुकरबर्ग व अन्य तीन पर देश के राष्ट्रीय चिन्ह व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लेटरहेड का बिना अनुमति के इस्तेमाल करने को लेकर शिकायत दर्ज की गई है।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आनंद प्रकाश सिंह ने बुधवार को मामले की सुनवाई की अगली तारीख 12 नवंबर सूचीबद्ध कर दी। अदालत ने यह तारीख याचिकाकर्ता वकील ओमकार का बयान दर्ज किए जाने के बाद दी।

शिकायत में जिन अन्य के नाम हैं, उनमें फेसबुक के सीओओ शेरिल सैडबर्ग, चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर क्रिस कॉक्स, फेसबुक इंडिया प्रमुख अजीत मोहन शामिल हैं।

याचिकाकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया कंपनी के एक एप्लीकेशन में कुछ निश्चित चिन्हों का इस्तेमाल बिना अनुमति के किया जा रहा है।

उन्होंने साक्ष्य के तौर पर कई स्क्रीन शॉट जमा किए हैं।

याचिकाकर्ता ने नामित लोगों को इस अपराध के लिए दंडित किए जाने की मांग की है। याचिकाकर्ता ने कहा कि इससे वे सस्ती लोकप्रियता के साथ इस तरह के चिन्हों के इस्तेमाल कर काफी धन भी कमा रहे हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close