ओयो होटल्स ने इंडोनेशिया में किया प्रवेश
नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| होटल, होम एवं लिविंग स्पेस क्षेत्र की कंपनी ओयो ने इंडोनेशिया में अपने विस्तार का ऐलान किया है और कहा है कि कंपनी वहां 10 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।
ओयो ने एक बयान में कहा कि इंडोनेशिया के तीन शहरों जकार्ता, सुराबाया और पालेमबैंग में लीज या फ्रेंचाइज मॉडल के तहत 30 खूबसूरत प्रॉपर्टीज से शुरुआत करने के बाद ओयो 1000 कमरों के माध्यम से मेहमानों को किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण लिविंग का बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगी।
बयान में कहा गया कि ओयो अगले 15 महीनों में योग्यकार्ता, बंदुंग, बाली सहित इंडोनेशिया के 35 शहरों में अपना विस्तार करेगी तथा आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ होटल मालिकों एवं पर्यटकों को बेजोड़ सेवाओं का अनुभव प्रदान करेगी।
कंपनी ने कहा कि 2020 तक ओयो इंडोनेशिया में नौकरियों के 60,000 अवसर पैदा करेगी तथा देश में हॉस्पिटेलिटी एवं रियल एस्टेट उद्योग को सशक्त बनाएगी और 2019 तक 35 से अधिक शहरों में अपनी सेवाएं शुरू करेगी।
ओयो के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रितेश अग्रवाल ने कहा, “हम भारत, चीन, मलेशिया और नेपाल में छोटे एवं बजट होटलों के क्षेत्र में क्रान्तिकारी बदलाव लेकर आए हैं और हाल ही में हमने ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात के बाजार में प्रवेश किया है। हमने आधुनिक टेक्नॉलॉजी के जरिए जहां एक ओर अपने उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवाओं का अनुभव प्रदान किया है, वहीं होटल मालिकों का मुनाफा बढ़ाने में भी मदद की है।”
उन्होंने कहा, “भारत एवं दुनिया भर से आने वाले पर्यटकों में इंडोनेशिया बेहद लोकप्रिय है और अपनी विशेषज्ञता एवं अनुभव के साथ हम इसी अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं। हमने देश के हॉस्पिटेलिटी सिस्टम में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए यह विस्तार किया है, जिससे होटल मालिकों को अपना कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी और वे अपने मेहमानों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान कर सकेंगे।”