कांग्रेस पाकिस्तान में ‘मोदी हटाओ’ अभियान चला रही : भाजपा
नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान में ‘मोदी हटाओ’ अभियान चला रही है और पार्टी पर भारत में हिंदू समुदाय की प्रतिष्ठा को कम करने और बदनाम करने का आरोप लगाया। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने पत्रकारों से कहा, “जिस तरह से गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि हिंदू उन्हें चुनाव प्रचार के लिए नहीं बुलाते हैं, यह देश के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने के विरुद्ध है।”
आजाद ने यह बयान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की 201वीं जयंती के अवसर पर लखनऊ में बुधवार को दिया था।
पाकिस्तान में प्रायोजित विज्ञापन चलाने का आरोप कांग्रेस पर लगाते हुए पात्रा ने कहा, “मोदी हटाओ अभियान भारत और पाकिस्तान में चल रहा है।”
उन्होंने कहा, “भारत एक लोकतांत्रिक देश है और वे यहां भाजपा के खिलाफ अभियान चला सकते हैं, लेकिन ऐसा पाकिस्तान में करने का क्या मतलब है?”