IANS

सैमसंग का गैलेक्सी टैब एस4 लांच, दोहरे अंकों में विकास दर का लक्ष्य

गुरुग्राम, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| सैमसंग ने इस साल जनवरी से अगस्त की अवधि में भारतीय टैबलेट बाजार में 47 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी (मूल्य के संदर्भ में) तथा 48 फीसदी बाजार हिस्सेदारी (बिक्री के संदर्भ में) हासिल की है और अब कंपनी का इस त्योहारी तिमाही में गैलेक्सी टैब एस4 की बिक्री से दोहरे अंकों में विकास दर हासिल करने का लक्ष्य है। कंपनी ने इस फोन को गुरुवार को लांच किया। सैमसंग इंडिया के महाप्रबंधक (मोबाइल कारोबार) आदित्य बब्बर ने आईएएनएस से कहा कि कंपनी ने यह बढ़त अपने ग्राहकों के फीडबैक पर अमल करके हासिल की है और अपने प्रसिद्ध गैलेक्सी ‘एस’ टैब सीरीज में अगली पीढ़ी के फीचर उतारे हैं।

उन्होंने कहा, “जर्मनी की मार्केट रिसर्च फर्म जीएफके के मुताबिक भारतीय टैबलेट बाजार में इस साल अगस्त तक हम मूल्य और बिक्री दोनों संदर्भो में शीर्ष पर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि टैब एस4 के साथ हम बाजार में अपनी शीर्ष स्थिति बरकरार रखेंगे।”

सैमसंग ने गुरुवार को अपना फ्लैगशिप टैबलेट गैलेक्सी टैब एस4 भारतीय बाजार में लांच किया, जिसकी कीमत 57,900 रुपये रखी गई है। यह नया टू-इन-वन टैबलेट है, जो सैमसंग डेक्स और एस पेन के साथ आता है।

गैलेक्सी टैब एस4 में बेहद पतले बेजल के साथ 10.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो सुपर एमोलेड प्रौद्योगिकी तथा 10:10 स्क्रीन रेशियो का है।

इसमें 7,300 एमएएच की बैटरी लगी है। इसमें एकेजी द्वारा ट्यून किए गए चार स्पीकर्स है, जो डॉल्बी एटमॉट प्रौद्योगिकी से लैस हैं।

सैमसंग इंडिया के महाप्रबंधक (मोबाइल कारोबार) आदित्य बब्बर ने यहां संवाददाताओं से कहा, “सैमसंग डेक्स और एस पेन के साथ गैलेक्सी टैब एस4 को उनके लिए डिजायन किया गया है, जो टैबलेट में पीसी की कार्यक्षमता चाहते हैं।”

ड्यूअल मोड में यूजर्स इसे एचडीएमआई एडैप्टर के माध्यम से बड़े मॉनिटर से कनेक्ट कर सकते हैं।

इसका रिडिजायन किया गया एस पेन वास्तविक हैंडराइटिंग अनुभव प्रदान करता है जो कि ड्रॉइंग बनाने, नोट तैयार करने और संदेश भेजने के लिए उपयुक्त है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close