मेक्सिको में महिला फुटबाल को बढ़ावा देने वाली इबारा की हत्या
मेक्सिको सिटी, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| मेक्सिको में महिला फुटबाल को बढ़ावा देने वाली मार्बेला इबारा की हत्या कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 44 वर्षीय इबारा ने महिला फुटबाल को पहचान दिलाने में कड़ी मेहनत की थी। इसके अलावा उन्होंने 2017 में महिलाओं की पेशेवर लीग को शुरू करने में अहम योगदान दिया था।
वह मेक्सिको की पहली पेशेवर महिला फुटबाल टीम शोलास डी तिजुआना की संस्थापक थीं।
पुलिस ने कहा कि सोमवार को उनका शव बरामद किया गया है। उनके हाथ और पांव बंधे हुए थे तथा शरीर पर चोटों के भी निशान थे।
अधिकारियों ने कहा कि इबारा सितंबर से ही लापता थीं और उनके परिवार वालों का कहना था कि उनका अपह्रण किया गया है। हत्या के पीछे कारणों का अब तक पता नहीं चला है।
इबारा स्वयं एक खिलाड़ी नहीं थी लेकिन उन्होंने ब्यूटी सैलून से प्राप्त आय को एमेच्योर महिला टीम इसामर एफसी और फिर शोलास डी तिजुआना टीम पर खर्च किया।
इबारा की हत्या के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया है।
इबारा की भतीजी फेबियोला इबारा ने ट्वीट कर कहा, “वह सभी लम्हें बेहद सुंदर रहे जो मैंने आपके साथ गुजारे और आपने जो मेरे लिए किया। आप सच्चे दोस्त, चाची और सर्वश्रेष्ठ ट्रेनर हैं।”
शोलास टीम के लिए खेलने वाली इंग्लिज हर्नाडीज ने कहा, “एक दिन हम दोबारा खिताब जरुर जीतेंगे।”