IANS

मोटरस्पोर्ट्स : लोरेंजो का जापान ग्रां प्री में भाग लेना तय नहीं

मोटेगी (जापान), 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| स्पेन के निवासी और डुकाटी के मोटोजीपी राइडर जॉर्ज लोरेंजो ने कहा है कि आगामी जापान ग्रां प्री में भाग लेने की अनिश्चिताओं से वह निराश हैं। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, लोरेंजो थाईलैंड ग्रां प्री में प्रक्टिस के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गए थे।

हालांकि जापान ग्रां प्री में भाग लेने को लेकर आधिकारिक रूप से उन्हें फिट घोषित कर दिया गया है, लेकिन उनका कहना है कि वह अभी भी रेस के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं।

लोरेंजो ने रेस से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में कहा, ” मैं बहुत निराश हूं क्योंकि मुझे पता है कि फ्रेक्चर अभी भी जुड़ा नहीं है। मैंने सोचा था कि स्कैन के बाद 13-14 दिनों में चोट में सुधार आएगा और मैं पहले से ज्यादा अच्छा महसूस करूंगा।”

उन्होंने कहा, “पहले दिन मुझे कुछ सुधार महसूस हुआ, इसलिए मैंने तैरना और अभ्यास करना शुरू कर दिया था। लेकिन जब मैं अपने कलाई पर थोड़ा दबाव डालता हूं, तो कुछ घंटों के बाद मुझे काफी दर्द होता है।”

लोरेंजो ने कहा कि मोटेगी उनके पसंदीदा सर्किटों में से एक है और शुक्रवार को वह प्रेक्टिस में खुद को परखने जा रहे हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि रेस में भाग लेना, चोट से उबरने की गति पर निर्भर करेगा।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close