बोल्ट ने आस्ट्रेलिया के लिए ठुकराया वालेटा का प्रस्ताव
सिडनी, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| पूर्व ओलम्पिक चैम्पियन उसेन बोल्ट ने माल्टा के फुटबाल क्लब वालेटा एफसी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बोल्ट ने आस्ट्रेलिया के क्लब सेंट्रल कोस्ट मरिनर्स में ही रहने का फैसला किया है।
वालेटा क्लब के मुख्य कार्यकारी और प्रबंधन निदेशक गेस्टन सलिमेन ने ‘ईएसपीएन’ को दिए बयान में कहा, “हम फुटबाल करियर के लिए बोल्ट को शुभकामनाएं देते हैं। उनके लिए हमारा प्रस्ताव हमेशा तैयार रहेगा।”
मरिनर्स में पहले सात सप्ताह बिताए जाने के बाद बोल्ट को फुटबाल जगत से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
आस्ट्रेलियाई क्लब के कप्तान मैट सिमोन ने स्थानीय मीडिया को दिए बयान में कहा कि बोल्ट को मिल रहा आकर्षण से टीम का ध्यान नहीं भटका है।
उन्होंने कहा, “बोल्ट यहां कई माह से हैं, तो हम बोल्ट के लिए जहां भी जाते हैं। हर कोई उनके बारे में बात करता है और यह एक व्यापार बन गया है। हालांकि, हमारा ध्यान सीजन पर और अपने प्रशिक्षण पर है।”