IANS

पश्चिम बंगाल में महानवमी की धूम

कोलकाता, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल में महानवमी के मौके पर सभी आयुवर्ग के लोग पारंपरिक पोशाकों में गुरुवार को दुर्गा पंडालों का रुख कर रहे हैं। एक युवा श्रद्धालु ने बताया, “मैं पहले ही कई पंडालों में जा चुकी हूं लेकिन त्योहार के खत्म से होने पहले अधिक से अधिक पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन कर लेना चाहती हूं।”

पंचाग के अनुसार, महाष्टमी बुधवार दोपहर तक खत्म हो गई है और संधि पूजा के साथ महानवमी शुरू हो गई।

ढोल की धुनों के बीच बागबाजार सार्वजनिक और समाजसेवी संघ जैसे कुछ पूजा समुदायों ने कुमारी पूजा (कन्या पूजन) का भी आयोजन किया।

इस दौरान देवी के रूप में पूजा की जा रही कन्या को लाल रंग की साड़ी व फूलों के जेवरों से सजाया गया और माथे पर सिंदूर लगाया गया।

विभिन्न पंडालों में हजारों भक्त पहुंच रहे हैं। पूजा के दौरान पंडालों में मां दुर्गा का स्वादिष्ट भोजन से भोग भी लगाया जा रहा है जिसमें पूड़ियां, खिचड़ी विभिन्न प्रकार की सब्जियां और मछली व मटन के व्यंजन भी शामिल हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close