IANS

पाकिस्तान : 2014 के गोलीकांड मामले में 116 पुलिसकर्मी निलंबित

इस्लामाबाद, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के लाहौर में जून 2014 में 14 लोगों की हत्या के मामले में 116 पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया गया है। इन निलंबित पुलिसकर्मियों में पुलिस उपअधीक्षक भी हैं।

जांच प्रभारी ने स्थानीय उर्दू टीवी चैनल एआरवाई न्यूज को बताया कि इन निलंबित पुलिसकर्मियों को अगले आदेश के लिए अपने निर्धारित मुख्यालयों में रिपोर्ट करने को कहा गया है।

इस महीने की शुरुआत में देश की आतंकवाद रोधी अदालत ने पंजाब पुलिस के पूर्व प्रमुख मुश्ताक सुखेरा पर भी लाहौर में 2014 में हुए इस हत्याकांड में उनकी कथित भागीदारी के लिए दोषारोपण किया गया था। हालांकि, मुश्ताक ने खुद पर लगे सभी आरोपों से इनकार किया।

गौरतलब है कि 17 जून 2014 को पुलिस ने पाकिस्तान अवामी तहरीक (पीएटी) के प्रदर्शनकारियों पर कथित गोलीबारी की थी, जिसमें दो महिलाओं सहित 14 लोगों की पुलिस की गोलीबारी में मौत हो गई थी। इस घटना में लगभग 100 लोग घायल हुए थे।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close