Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयउत्तराखंडप्रदेशव्यापार
उत्तराखंड में लघु उद्योग और पर्यटन क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग करेगा सिंगापुर
उत्तराखंड में एमएसएमई, पर्यटन व प्रतिस्पर्धात्मक उत्कृष्टता बढ़ाने के लिए सिंगापुर सहयोग करेगा। इस पर सिंगापुर के ‘ली कुआन यीऊ स्कूल ऑफ पब्लिक पाॅलिसी’ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की है।
इस मुलाकात में विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने एमएसएमई, पर्यटन व प्रतिस्पर्धात्मक उत्कृष्टता बढ़ाने में सहयोग का प्रस्ताव दिया। गुरूवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में यह प्रस्ताव दिया गया।
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को प्रस्ताव का अध्ययन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इन्वेस्टर्स समिट के बाद उद्योगों से काफी सकारात्मक रेस्पोंस मिला है। यहां स्थापित होने वाले उद्योगों को स्किल्ड मैनपावर की उपलब्धता लगातार बनी रहे, इसके लिए राज्य में स्थित आईटीआई व अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों को उद्योगों से जोड़ना होगा।”
इस मौके पर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, राधा रतूड़ी व दूसरे अधिकारी मौजूद थे।