टेलीकॉम विभाग और यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) आधार प्राधिकरण ने एक बयान के जरिए लोगों के बताया कि अब आधार के चलते किसी के फोन नहीं बंद होंगे। UIDAI ने अपने बयान में कहा कि 50 करोड़ लोगों के फोन बंद होने की जो खबरें चलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह से काल्पनिक और असत्य हैं।
हाल ही में कुछ दिनों पहले सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड पर फैसला सुनाते हुए कहा था कि मोबाइल कंपनियां यूजर्स की पहचान के लिए आधार का इस्तेमाल नहीं कर सकती। ऐसा कभी हो ही नहीं सकता कि आधे से ज्यादा कनेक्शन बंद कर दिए जाएं, ये बिल्कुल गलत खबर है। मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि दूसरा कोई वैध डॉक्यूमेंट जमा न कराने पर आधार हटने के साथ ही मोबाइल नंबर बंद हो सकते हैं।
बाद में यूआईडीएआई ने एक बयान में कहा कि सिर्फ आधार कार्ड न लगाने की वजह से मोबाइल फोन का नंबर नही बंद हो सकता। इसके बाद यूजर्ज को काफी राहत मिली है।