देहरादून : निर्माणाधीन पुल पर दरार पड़ने से PWD के चार इंजीनियरों पर गिरी गाज, SUSPEND
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून रायपुर-थानों रोड पर निर्माणाधीन पुल पर दरार पड़ने पर चार इंजीनियरों पर कार्रवाई हुई है।
मिली शिकायत थी कि इलाके में बन रहे पुल पर दरार आ रही थी, जिससे कभी भी आने वाले समय में बड़ा हादसा हो सकता है। इस पर अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने यह आदेश जारी किया है कि मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन पुल के निरीक्षण के बाद जांच के आदेश है। संबंधित इंजीनियरों पर कार्रवाई हो रही है।
” यह लापरवाही का मामला है। न्यायालय ने सड़क सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं, उसी क्रम में इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, ताकि भविष्य में ऐसी गलती न दोहराई जाए।” अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा।
पुल की जांच में यह बात सामने आई है कि पुल निर्माण में प्रयोग किया गया डिज़ाइन सही नहीं था। यह डिजाइन कुरुक्षेत्र इंजीनियरिंग कॉलेज के सिविल डिजाइन विभाग ने बनाया था।
सिविल डिजाइनरों की जांच टीम ने बताया कि पुल का संरचनात्मक नहीं, बल्कि वाह्य आकृति को डिजाइन किया गया। डिजाइन में लापरवाही बरतने के अलावा खराब गुणवत्ता की निर्माण सामग्री इस्तेमाल होने की पुष्टि हुई है।