दिल्ली के मंत्री ने पराली दहन तत्काल रोकने की मांग की
नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)| दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने बुधवार को नासा के उपग्रह से प्राप्त उत्तर भारत की हालिया तस्वीरें जारी की, जिसमें पराली दहन का खतरनाक स्तर पर बताया गया है। दिल्ली की हवा की गुणवत्ता तेजी से घटते हुए बहुत खराब स्तर की ओर बढ़ रही है।
मंत्री ने एक बयान में कहा, “बहुत खराब स्थिति है, इसलिए खेतों में फसलों के अवशेष यानी पराली जलाने पर रोक लगाई जानी चाहिए। रोक लगाने में विफल रहने पर पूरे उत्तर भारत में स्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो सकता है।”
पिछले सप्ताह हुसैन ने दिल्ली-चंडीगढ़ राजमार्ग के इर्द-गिर्द पराली जलाने की तस्वीरें जारी की थीं।
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने केंद्र सरकार और पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की सरकारों से वायु प्रदूषण रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की।
हुसैन ने कहा, “यह समझ से परे की बात है कि इस खतरे की उपेक्षा क्यों की जाती है, जबकि यह सुपरिचत तथ्य है कि आने वाले दिनों में इसके विनाशकारी परिणाम होंगे।”
हुसैन ने कहा कि कचरा और फसलों का अवशेष जलाने को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी निर्माण सामग्री को ढकने की वकालत की, ताकि धूल उड़ना बंद हो सके।
पंजाब और परियाणा में हर साल अक्टूबर और नवंबर में धान की पराली और अप्रैल में गेहूं का अवशेष जलाने से दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण बढ़ जाता है।