Main Slideउत्तराखंडप्रदेशव्यापार

उत्तराखंड में तीन महीने के अंदर दिखाई देगा इन्वेस्टर्स समिट में हुए निवेश का असर

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की समिट के दौरान हुए एमओयू की फॉलोअप मीटिंग

उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने गुरुवार को सचिवालय में इन्वेस्टर्स समिट के दौरान हुए एमओयू की फॉलोअप मीटिंग की है।

उद्योग विभाग का मॉनिटरिंग और फॉलोअप सेल निवेशकों से संपर्क कर लगातार फॉलोअप कर रहा है। निर्देश दिए कि विभाग भी अपने विभाग से संबंधित एमओयू का फॉलोअप करें। तीन महीने के अंदर निवेश संबंधी कार्रवाई धरातल पर दिखाई देनी चाहिए। उन्होंने जिलाधिकारियों को भी निर्देश दिए कि उनके स्तर पर निवेश के लिए जो एमओयू हुए हैं, उनकी मॉनिटरिंग कर निवेश को प्रोत्साहित करें।

बैठक में प्रमुख सचिव उद्योग मनीषा पंवार ने बताया,” इन्वेस्टर्स समिट में अब तक 602 निवेशकों ने एक लाख 24 हज़ार करोड़ रुपए के निवेश का एमओयू किया गया है। फॉलोअप के लिए उद्योग विभाग ने सेल का गठन कर लिया है। सेल ने 402 निवेशकों से अब तक सीधा संपर्क किया है। एमओयू को धरातल पर उतारने की रणनीति बना ली गई है।”

प्रमुख सचिव उद्योग ने यह जानकारी दी कि सभी संबंधित विभागों ने नोडल अफसर नामित कर दिए हैं। निवेशकों को ऑनलाइन जानकारी देने के अलावा दूरभाष से भी संपर्क किया जा रहा है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हर मंगलवार को एमओयू के फॉलोअप की समीक्षा की जाएगी।

बैठक में अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश, राधा रतूड़ी, सचिव आईटी, शहरी विकास आरके सुधांशू, सचिव परिवहन शैलेश बगोली सहित दूसरे अधिकारी मौजूद थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close