भारत-चीन बॉर्डर को अपने घर की तरह मानते हैं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के छोटे भाई
शैलेंद्र मोहन इंडियन आर्मी में सूबेदार के पद पर तैनात हैं इस वक्त वो चीन से लगी भारत की सीमा पर कार्यरत हैं
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के फैसलों ने उनको सुर्खियों में ला दिया है। लेकिन क्या आपको उनके भाई के बारे में जानकारी है। यूपी के सीएम योगी के भाई भारतीय सेना के जवान हैं वो बॉर्डर पर तैनात हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के छोटे भाई शैलेंद्र मोहन इंडियन आर्मी में सूबेदार के पद पर तैनात हैं। और इस वक्त वह चीन से लगी भारत की सीमा पर तैनात हैं।
योगी आदित्यनाथ पौड़ी गढ़वाल में अपने गांव से निकल कर संन्यास लेने से लेकर राजनीति का लंबा सफर तय कर चुके हैं। सीएम योगी के तीन भाई हैं, जिनमें मानवेंद्र मोहन सबसे बड़े हैं। सीएम योगी से शैलेंद्र और महेंद्र मोहन छोटे हैं।
शैलेंद्र के मुताबिक वो पूरे साल बॉर्डर पर तैनात रहते हैं और गश्त लगाते रहते हैं। वो चीन से लगी भारत की सीमा (बॉर्डर) को अपना घर मानते हैं ।
सूबेदार से जब उनके भाई सीएम योगी को मैसेज देने को कहा गया तब उन्होंने कहा, ” योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अपना काम ईमानदारी और लगन के साथ करें और वह जनता के लिए जितना अच्छा कर सकते हैं उतना करने की कोशिश करें।”