IANS

जम्मू एवं कश्मीर : मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर, 1 पुलिसकर्मी शहीद

श्रीनगर, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर में बुधवार को मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए और पुलिसकर्मी शहीद हो गया। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने फतेह कदल इलाके को घेर लिया। दोनों ओर से हुई मुठभेड़ में चार लोग मारे गए।

आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू की जिसका उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवान घायल भी हो गए।

मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिसकर्मी की पहचान कमाल के रूप में की गई है जो जम्मू के रियासी जिले का रहने वाला है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान अभी नहीं हुई है। मारे गए आतंवादियों में से एक उस घर के मालिक का बेटा बताया जा रहा है जिस घर में आतंकवादी छिपे थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें एक वांछित आतंकवादी मेहराज बांगरू भी हो सकता है।

स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है और मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को भी निलंबित कर दिया गया है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close