Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयखेल
नैरोबी अंतर्राष्ट्रीय मैराथन में रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं केन्या के रेसर किप्येगो केटर
केन्या के एथिलीट जूलियस किप्येगो केटर 28 अक्टूबर को यहां आयोजित होने वाले केन्या अंतर्राष्ट्रीय मैराथन में सबसे तेज़ समय निकालना चाहते हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार मैराथन के आयोजकों को इस बार 25,000 से अधिक प्रतिभागियों के रेस में हिस्सा लेने की अपेक्षा है। पिछले वर्ष हांगकांग मैराथन में दूसरे स्थान पर रहने वाले केटर को हमवतन जूलियस किप्लागट कोरिर से कड़ी टक्कर मिल सकती है।
केटर ने कहा कि मैं घर में सबसे तेज समय निकालना चाहता हूं। यह रेस ऊंचे स्थान पर है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप दो घंटे और 10 मिनट से कम समय में रेस पूरी नहीं कर सकते।
नैरोबी में होने वाले इस मैराथन को सबसे कम समय में पूरा करने का रिकॉर्ड वेस्ले किबेत के नाम है। उन्होंने 2005 में यह रिकॉर्ड स्थापित किया था।
( इनपुट – IANS / लाइव उत्तराखंड डेस्क)