IANS

उप्र में खोले जाएंगे 2 नए कृषि विज्ञान केंद्र

लखनऊ, 16 अक्टूबर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में दो नए कृषि विज्ञान केंद्रों की स्थापना का निर्णय लिया है। ये केंद्र मुरादाबाद एवं रायबरेली में खोले जाएंगे।

इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार, कृषि विभाग ने कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्व विद्यालय मेरठ के अधीन मुरादाबाद में राजकीय कृषि प्रक्षेत्र, मलपुरा की 12 हेक्टेयर जमीन तथा रायबरेली में कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्व विद्यालयए कानपुर के अधीन राजकीय कृषि प्रक्षेत्र पल्टीखेड़ा, विकास खंड सरेनी, तहसील लालगंज की 9.20 हेक्टेयर जमीन हस्तांतरित करने के लिए अनापत्ति जारी कर दी है।

जारी निर्देश में यह भी कहा गया है कि यदि भूमि कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना से भिन्न प्रयोजन के लिए किया जाएगा, तो मूल विभाग से पुन: अनुमोदन लेना होगा।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close