IANS

कोरियाई देशों व यूएन कमांड ने सीमा इलाके में निरस्त्रीकरण पर चर्चा की

सियोल, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया और अमेरिका के नेतृत्व वाले यूएन कमांड (यूएनसी) ने मंगलवार को अत्याधित मजबूत सीमा इलाके में संयुक्त सुरक्षा क्षेत्र (जेएसए) के निरस्त्रीकरण को लेकर पहला त्रिपक्षीय विचार विमर्श किया। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी। मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह बैठक पानमुनजोम के सीमा गांव में बंद दरवाजों के पीछे हुई। बैठक की अध्यक्षता दक्षिण कोरियाई कर्नल चो योंग-ग्यून, उत्तर कोरियाई कर्नल ओम चेंग-नाम और अमेरिकी कर्नल ब्रूक हैमिल्टन ने की।

सियोल और प्योंगयांग तनाव कम करने के मकसद के साथ सितंबर में रक्षा अधिकारियों द्वारा हस्तारक्षित सैन्य समझौते के तहत जेएसए में हथियार मुक्त इलाके स्थापित करने पर सहमत हुए थे। 1945 में प्रायद्वीप के विभाजन के बाद से दोनों देशों के बीच यह अब तक का सबसे बड़ा समझौता था, जिस पर हस्ताक्षर किए गए थे।

जेएसए पर यूएनसी का अधिकार है। जेएसए पर दक्षिण कोरिया व उत्तर कोरिया की सेनाएं एक दूसरे के सामने बनी रहती हैं।

समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय ने कहा, “हमने (जेएसए) निरस्त्रीकरण के लिए किए गए उपायों को लेकर कार्यकारी स्तर पर विचार विमर्श किया है, जिसमें सैन्य चौकियों पर से हथियारों को हटाना, सैनिकों की संख्या में कटौती और निगरानी उपकरण को समायोजित करना शामिल है।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close