मणिपुर विश्वविद्यालय के गिरफ्तार शिक्षक व छात्र रिहा
इंफाल, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| मणिपुर विश्वविद्यालय के छह शिक्षकों और आठ छात्रों को मंगलवार को रिहा कर दिया गया। इन्हें करीब एक महीने पहले कुलपति को हटाने की मांग को लेकर इनके आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किया गया था। इंफाल पश्चिम के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एल. तोनसिंग ने सोमवार को रिहाई आदेश जारी किए थे।
हालांकि, कुलपति की गाड़ी पर अंडे फेंकने का आरोपी छात्र पोपिलाल निंगथौजम अभी भी जेल में है।
पुलिस ने कथित वित्तीय एवं प्रशासनिक अनियमितताओं के लिए कुलपति प्रोफेसर ए.पी. पांडेय को हटाने की मांग को लेकर आंदोलन में संलिप्तता के आरोपों में 20 सितंबर मध्यरात्रि को परिसर में छापे मार कर छह प्रोफेसरों व 80 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया था।
मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा, “सरकार विश्वविद्यालय गतिरोध का समाधान निकालने का प्रयास कर रही है। हमने कई बार हितधारकों को आमंत्रित किया। सोमवार रात को एक ज्ञापन समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं, जिसके तहत गिरफ्तार व्यक्तियों को बिना शर्त रिहा किया जाएगा।”