माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल एलेन का निधन
सिएटल, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| बिल गेट्स के साथ मिलकर 43 साल पहले माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना करने वाले पॉल एलेन का निधन हो गया। वह 65 साल के थे।
एलेन के परिवार ने एक बयान में कहा कि व्यवसायी की मौत सिएटल में सोमवार अपराह्न् हुई, जहां माइक्रोसॉफ्ट का मुख्यालय भी है। उनकी मौत होडकिंग्स लिंफोमा से हुई।
उनकी बहन जोडी ने एक बयान में कहा, “मेरा भाई हर स्तर पर एक विशिष्ट व्यक्ति था। हालांकि ज्यादातर लोग पॉल एलेन को एक टेक्नॉलॉजिस्ट और समाजसेवी के रूप में जानते हैं, लेकिन हमारे लिए वह एक प्यारे भाई और अंकल थे, साथ ही वे खास दोस्त भी थे।”
हालांकि एलेन हमेशा से बिल गेट्स के साये में रहे। किशोरावस्था से ही एलेन और गेट्स में दोस्ती थी। वे हमेशा कंप्यूटरों से प्यार करते थे और 1975 में माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी।
गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला ने एक बयान में कहा, “हमारी कंपनी, हमारे उद्योग और हमारे समुदाय में पॉल एलेन का योगदान अपरिहार्य था। माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक के रूप में उन्होंने जादुई उत्पाद बनाए, जिसने दुनिया को बदल कर रख दिया।”
फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक, एलेन दुनिया के 44वें नंबर पर सबसे अमीर व्यक्ति थे और उनकी संपत्ति करीब 21.7 अरब डॉलर है।