IANS

लेनोवो ने 2 किफायती स्मार्टफोन लांच किए

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| साल भर के अंतराल के बाद चीनी प्रौद्योगिकी कंपनी लेनोवो ने मंगलवार को भारतीय बाजार में के9 लांच किया, जिसकी कीमत 8,999 रुपये है और ए5 स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रुपये से शुरू होती है। दोनों ही डिवाइस एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

लेनोवो के उपाध्यक्ष एडवर्ड चांग ने एक बयान में कहा, “पिछले एक साल से हम मजबूत भारतीय बाजार में फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी में उपभोक्ताओं की बदलती पसंद का अध्ययन कर रहे थे। के9 और ए5 को फ्लिपकार्ट के निरीक्षण और ग्राहकों की बदलती पसंद के अध्ययन के बाद बनाया है।”

लेनोवो के9 में 5.7 इंच का डिस्प्ले है, जिसका एसपैक्ट रेशियो 18:9 है।

इस डिवाइस में 8-कोर मीडिया टेक हेलियो पी22 प्रोसेसर है, जिसके साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी रोम है।

इसका अगला और पिछला दोनों कैमरा 13 मेगापिक्सल प्लस 5 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है। कंपनी ने इसके साथ टाइप सी चार्जिग दिया है।

यह डिवाइस एंड्रायड 8.1 ओरियो ओएस पर आधारित है।

लेनोवो ए5 में 5.45 इंच का एचडी 18:9 स्क्रीन है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 80.3 फीसदी है।

यह फोन 2 जीबी रैम और 16 जीबी रोम तथा 3 जीबी रैम और 32 जीबी रोम वेरिएंट में उपलब्ध है।

इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी लगी है, जो इंटेलीजेंट पॉवर सेविंग फीचर्स से लैस है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close