IANS

पंजाब कृषि, डेयरी क्षेत्र में इजरायल के साथ भागीदारी का इच्छुक

चंडीगढ़, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार कृषि और आंतरिक सुरक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में इजरायल की उन्नत प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने की इच्छुक है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपना विचार इजरायली दूतावास की चार्ज डे अफेयर्स माया काडोस के साथ मंगलवार की सुबह यहां मुलाकात के दौरान रखा। वह 21 अक्टूबर से इजरायल की पांच दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं।

अमरिन्दर सिंह ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि उनके इजरायल दौरे से आपसी रुचि के क्षेत्रों में सहयोग और विकास की नई संभावनाएं खुलेंगी, खासतौर कृषि, बागवानी और डेयरी के क्षेत्र में।

उन्होंने कहा कि भारत और इजरायल को दोनों पक्षों की खुशहाली और समग्र विकास के लिए आपसी सहयोग को मजबूत करना चाहिए।

उनके दौरे के दौरान कृषि और जल संरक्षण के क्षेत्र में दो समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, जिससे पंजाब सरकार के खेती को और अधिक व्यवहार्य बनाने के प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close