Main Slideतकनीकीव्यापार

Honor 8X हुआ भारत में लॉन्च, जानिए क्या हैं फोन की खूबियां

इस फोन में 4GB/6GB रैम दी गई है साथ ही कंपनी ने इसमें इन हाउस ऑक्टा-कोर HiSilicon Kirin 710 प्रोसेसर भी दिया है

Honor कंपनी ने नया स्मार्टफोन Honor 8X भारत में लॉन्च किया है। चाइना में ऑफीशियल लॉचिंग के बाद कंपनी ने भारत में इस स्मार्टफोन को मोबाइल फोन कारोबार में उतारा है।

Honor 8X की बिक्री अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर 24 अक्टूबर से शुरू होगी। इस शानदार फोन की कीमत 15 से 20 हज़ार ( स्टोरेज के अाधार पर ) तक रखी गई है। मार्केट में यह फोन ब्लैक, रेड और ब्लू कलर वैरिएंट्स में मौजूद है।

 

इस फोन में 4GB/6GB रैम दी गई है साथ ही कंपनी ने इसमें इन हाउस ऑक्टा-कोर HiSilicon Kirin 710 प्रोसेसर भी दिया है। इसकी इंटरनल मेमोरी को 400GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Honor 8X के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और इसका प्राइमरी कैमरा 20 मेगापिक्स का है, वहीं सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में पावर सेविंग फीचर के साथ 3,750mAh की बैटरी है। इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE कनेक्टिविटी दी गई है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close