‘मी टू’ पर शिखा तलसानिया ने कहा, इस पर बात करने के लिए हिम्मत चाहिए
नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| अभिनेत्री शिखा तलसानिया का कहना है कि वह महिलाओं को आगे आकर यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और हिंसा के अपने कटु अनुभवों के बारे में बोलते देखकर काफी खुश हैं। भारत में ‘मी टू’ अभियान के बारे में पूछने पर शिखा ने आईएएनएस से कहा, “मुझे खुशी है कि यह अब हो रहा है और इस स्तर पर पहुंच गया है। इसके बारे में बोलने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए।”
उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि हमारे पास इसके बारे में बोलने के लिए जगह है या एक अवसर है। एक ऐसी जगह जहां इसके बारे में बोलना सुरक्षित है। इसलिए मैं काफी खुश हूं। प्रत्येक कहानी को सुनना भावनात्मक रूप से झकझोर कर रख देने वाला है लेकिन (मैं लोगों से आग्रह करती हूं) कृपया अपना सच बोलिए क्योंकि यह सच आपको मुक्त कराएगा।”
शिखा ने अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर ‘डव’ के एक समारोह से इतर आईएएनएस से बात की।