IANS
गुटेरेस का ग्रामीण महिलाओं के अधिकारों के संरक्षण का आह्वान
संयुक्त राष्ट्र, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने ग्रामीण महिलाओं और बच्चियों के अधिकारों के संरक्षण का आह्वान किया। गुटेरेस ने संदेश में कहा, “समृद्ध, सम् और शांतिपूर्ण भविष्य के लिए ग्रामीण महिलाओं और बच्चियों का सशक्तीकरण बहुत जरूरी है। हालांकि, गरीबी और असमानता की सबसे अधिक मार इन महिलाओं पर ही पड़ती है।”
गुटेरेस ने इस दिशा में विभिन्न देशों का आह्वान किया है कि सभी ग्रामीण महिलाएं बखूबी अपने मानवाधिकारों का इस्तेमालल कर सकें।
उन्हें हिंसा, असमानता से मुक्त माहौल मिले और शिक्षा सहित हर जरूरी सुविधाओं तक उनकी पहुंच बने।