CrimeMain Slideराष्ट्रीय
#Rampal : पूरा जीवन जेल की चक्की पीसेगा बाबा रामपाल, विशेष अदालत का फैसला
हरियाणा के हिसार में विशेष अदालत ने हत्या के दो मामले में कथित बाबा रामपाल को दोषी मानते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई है।इस सजा के बाद रामपाल अब अपनी बाकी ज़िदगी जेल में काटेगा।
अदालत ने सुनवाई के दौरान रामपाल को चार महिलाओं और एक बच्ची की हत्या का दोषी पाया, जिसके बाद मंगलवार को कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुना दी।
उम्रकैद के अलावा रामपाल पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है, जिन मामलों में रामपाल को सजा सुनाई गई है, उनमें पहला केस महिला भक्त की संदिग्ध मौत का है।
सजा के ऐलान के बाद हिसार के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दूसरा मामला हिसार हिंसा से जुड़ा था। जिसमें रामपाल को गिरफ्तार करने गई पुलिस और उसके आपस में भिड़ गए थे। इस भिड़ंत में 4 महिलाओं और एक बच्ची की मौत हो गई थी।