Main Slideराष्ट्रीय
SBI : देश के सबसे बड़े बैंक ने बंद की ये दो ONLINE सेवाएं, घर बैठे नहीं उठा पाएंगे लाभ
अब से एसबाआई के योनो ऐप की मदद से आप डिजिटल सेविंग्स अकाउंट और इंस्टा सेविंग्स अकाउंट नहीं खोल सकेंगे। भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ऑनलाइन मंच पर ये दोनों सुविधाएं बंद कर दी हैं।
भारतीय स्टेट बैंक ने इस जानकारी को अपनी योनो एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी है। इन दोनों सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आपको बैंक नहीं जाना पड़ता था, लेकिन अब इन सेवाओं पर रोक लगने से लोगों को बैंक शाखा जाना ज़रूरी होगा।
हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को देखते हुए एसबीआई ने दोनों सुविधाओं पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। इन सुविधाओं के रोक लगने से अब उन लोगों को परेशान होना पड़ सकता है, जो बैंकिंग सुविधाओं का लाभ घर बैठे ले रहे थे।