IANS

वैश्विक डिजिटल फर्म्स डेटा स्थानीयकरण को तैयार नहीं

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| सरकार ने जहां सोमवार को कहा कि वह डेटा के स्थानीयकरण के लिए जारी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 15 अक्टूबर की समय सीमा में कोई ढील नहीं देगी, लेकिन वैश्विक डिजिटल भुगतान प्रदाताओं के लिए इसे लागू करने की राह आसान नहीं है तथा उन्होंने दिशानिर्देशों पर अमल के लिए और समय की मांग की है। आरबीआई के दिशानिर्देशों में कहा गया है कि गूगल पे, वाट्स एप समेत सभी डिजिटल भुगतान कंपनियों को अपने कारोबार के डेटा को स्थानीय स्तर पर रखना होगा। इस निर्देश पर अमल करने की आखिरी तारीख सोमवार को खत्म हो रही है।

वाट्स एप ने एक बयान में कहा कि करीब 10 लाख लोग वाट्स एप पेमेंट्स का परीक्षण कर रहे हैं, जो एक-दूसरे को पैसे भेजने का सरल और सुरक्षित तरीका है।

वाट्स एप के प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया, “भारत के पेमेंट्स डेटा परिपत्र के जवाब में हमारा कहना है कि हमने ऐसी प्रणाली बनाई है, जो भुगतान से संबंधित डेटा को स्थानीय स्तर पर भारत में ही रखता है।”

प्रवक्ता ने कहा, “वाट्स एप पेमेंट लोगों के दैनिक जीवन में लाभकारी है और हमें उम्मीद है कि इस फीचर का देश भर में जल्द विस्तार करेंगे, ताकि भारत के वित्तीय समेकन के लक्ष्य में सहयोग कर सकेंगे।”

वहीं, गूगल पे ने इसके लिए सरकार से और समय की मांग की है।

गूगल के मुख्य कार्यकारी सुंदर पिचाई ने सूचना और प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र लिख कर डेटा के मुक्त आवाजाही सुनिश्चित करने की मांग की थी, ताकि वैश्विक कंपनियां भारत के डिजिटल अर्थव्यवस्था में योगदान कर सके।

पिचाई ने कहा कि सीमाओं के पार डेटा का मुक्त आदान-प्रदान से उन भारतीय स्टार्टअप्स को भी फायदा होगा जो वैश्विक विस्तार की योजना बना रही है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close