IANS

क्लाउडेरा ने विनोद गणेशन को भारतीय कारोबार का प्रमुख बनाया

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी क्लाउडेरा ने सोमवार को विनोद गणेशन को अपने भारतीय कारोबार का कंट्री हेड नियुक्त करने की घोषणा की है। गणेशन क्लाउडेरा के ग्राहक आधार का विस्तार करने में अगुवाई करेंगे और संगठनों को क्लाउड के लिए ऑप्टीमाइज्ड मशीन लर्निग (एमएल) और एनालिटिक्स के प्रयोग के बिग डेटा के माध्यम से लाभ उठाने में मदद करेंगे।

गणेशन ने एक बयान में कहा, “क्लाउडेरा ने भारत में मजबूत बाजार नेतृत्व और हिस्सेदारी हासिल की है और मैं यहां क्लाउडेरा की मशीन लर्निग और उन्नत एनालिटिक्स सोल्यूशंस के साथ इस सफलता को दोहराने के लिए कंपनी के नेतृत्व का अवसर पाकर रोमांचित महसूस कर रहा हूं।”

उन्होंने इससे पहले हिचाटी डेटा सिस्टम्स, सन माइक्रोसिस्टम्स, वेरिटास टेक्नॉलजीज और कांपैक एचपी के साथ काम किया है।

क्लाउडेरा के एशिया प्रशांत क्षेत्र और जापान के उपाध्यक्ष मार्क मिकालेफ ने कहा, “विनोद के समृद्ध उद्योग अनुभव और मजबूत व्यवसायिक सूझबूझ को देखते हुए वे क्लाउडा के भारतीय कारोबार का नेतृत्व करने के लिए आदर्श चयन हैं।”

क्लाउडेरा ने इसके अलावा स्कॉट एरोनसन को अपनी वैश्विक बिक्री और सेवाओं का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close