अन्तर्राष्ट्रीयतकनीकी
WhatsApp ने अपने इस फीचर में किया बड़ा बदलाव
WhatsApp ने डिलीट फॉर एवरीवन फीचर के टाइम लिमिट को बढ़ाया
दुनिया का सबसे मशहूर मैसेजिंग एप वॉट्सऐप अपने फीचर्स में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। कंपनी नें “Delete For Everyone” के फीचर का टाइम लिमिट बढ़ा दिया है। इस फीचर की बात करें तो इससे यूजर्स भेजे हुए मैसेज को डिलीट कर सकते हैं।अब यूजर्स अपने सेंड किए मैसेज को 13 घंटे 8 मिनट और 16 सेकंड के भीतर वापस ले सकते हैं। अभी तक इसकी लिमिट 1 घंटे 8 मिनट तक की ही थी और इससे पहले इसकी लिमिट 7 मिनट ही रखी गई थी।
“Delete For Everyone” फीचर तब काम करेगा, जब कनवर्सेशन में शामिल सभी यूजर्स को मैसेज डिलिवर हुआ है। यानी किसी का फोन ऑफ है ऐसी स्थिति में सेंडर डिलीट फॉर एवरीवन का फीचर यूज करके भी उसे डिलीट नहीं कर सकता, जबकि फोन ऑन न हो और मैसेज डिलिवर न हो।