IANS
मोरक्को के शाह ने कहा, अनिवार्य सैन्य सेवा से किसी को छूट नहीं
रबात, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| मोरक्को में 19 से 25 वर्ष की उम्र के नागरिकों के लिए एक साल की अनिवार्य सैन्य सेवा शुरू होने के लगभग दो महीने बाद मोरक्को के राजा मोहम्मद षष्ठम ने इस फैसले के प्रति अपना समर्थन दोहराया है। मोरक्को की समाचार एजेंसी ‘एमएपी’ की रिपोर्ट के अनुसार, संसद के तीसरे विधायी वर्ष के पहले उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए शाह ने 3.5 करोड़ की आबादी वाले उत्तर अफ्रीकी देश में इस मुद्दे पर उठ रही चिंताओं का जवाब देते हुए कहा कि सामाजिक स्थिति व शिक्षा के स्तर के बावजूद सैन्य सेवा से कोई भी छूट नहीं दी जाएगी।
उन्होंने कहा, “सेना में शामिल होने के संबंध में इस बात पर जोर देना चाहिए कि मोरक्को के सभी नागरिक सामाजिक पृष्ठभूमि, डिप्लोमा या शिक्षा स्तर में किसी भी भिन्नता के बावजूद बराबर हैं।”