शर्ट उतारने से कोई बॉडीबिल्डर नहीं बन जाता : पुनीत इस्सर
मुम्बई, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| अभिनेता पुनीत इस्सर ने फिटनेस मेले में रविवार को कहा कि शर्ट उतारने से कोई बॉडीबिल्डर नहीं बन जाता। शर्ट उतारने से बॉडी नहीं बनती। उसके लिए टांगें मजबूत होनी चाहिए, जो हमारे शरीर की नींव हैं। मुम्बई के बॉम्बे एग्जीबिशन सेंटर में फिटनेस मेले के आखिरी दिन रविवार को पहुंचे पुनीत इस्सर ने वीवा फिटनेस के स्टेज पर अपने प्रशंसकों से कहा कि जैसे आप रोजाना खाना खाते हैं, वैसे ही कसरत को भी अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लें।
12 से 14 अक्टूबर तक चले विश्वस्तरीय मेले में कई नामी गिरामी लोगों, जैसे मशहूर अमेरिकी बॉडीबिल्डर काई ग्रीन, भारत की पहली महिला फिटनेस फिजीक एथलीट श्वेता राठौर, ओलंपियन सुशील कुमार और पुनीत इस्सर ने शिरकत की।
रविवार को मेले का अंतिम दिन था जहां बॉडीबिल्डिंग में अपना करियर देखने वाले और इसे पसंद करने वाले हजारों लोग शामिल हुए।
वीवा फिटनेस के मंच पर इस्सर ने अभिनेता सलमान खान की कॉपी करते हुए कहा ऐसा करने से कोई बॉडीबिल्डर नहीं बन जाता। हालांकि अपनी बात में उन्होंने कहीं भी सलमान खान का नाम नहीं लिया लेकिन उनकी बातें कहीं न कहीं सलमान खान की तरफ इशारा कर रही थीं।
सलमान ने बीइंग ह्यूमन की तर्ज पर अपना फिटनेस ब्रांड लाने के लिए एक फिटनेस मशीन बनाने वाली कंपनी में 100 फीसदी साझेदारी की है।