IANS

अफगानिस्तान : तालिबान हमले में जिला पुलिस प्रमुख की मौत

कलात (अफगानिस्तान), 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| अफगानिस्तान के दक्षिणी जाबुल प्रांत में रात को तालिबान आतंकियों के साथ हुए संघर्षो में कम से कम आठ पुलिसकर्मी मारे गए, जिसमें एक जिला पुलिस प्रमुख भी शामिल है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सूत्रों ने कहा कि एक घटना में शनिवार देर रात जिला सरकारी कार्यालयों और आसपास की जांच चौकियों पर तालिबान के एक हमले के बाद हुए संघर्षो के दौरान मिजान जिले के पुलिस प्रमुख, असद खान मारे गए।

पड़ोस के शहर-ए-सफा इलाके में पुलिस सुरक्षा चौकियों पर किए गए तालिबान के एक हमले में सात पुलिस अधिकारी मारे गए।

सूत्रों ने कहा कि संघर्षो के दौरान कई आतंकी भी मारे गए और घायल हुए।

तालिबान के एक कथित प्रवक्त जबीउल्ला मुजाहिद ने हमलों की जिम्मेदारी ली है। उसने कहा है कि लड़ाई में तालिबान के तीन लड़ाके घायल हुए हैं।

अफगानिस्तान में 20 अक्टूबर को होने वाले संसदीय चुनाव से पहले हिंसा बढ़ गई है, और सुरक्षाकर्मियों को आतंकी हमलों से निपटने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close