IANS

अभिनेत्रियों की तरफ से उठाए मुद्दों की जांच करे एएमएमए : केरल मंत्री

तिरुवनंतपुरम, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| केरल के एक मंत्री ने रविवार को मलयाली फिल्म कलाकार संघ (एएमएमए) से अभिनेत्रियों द्वारा उठाई गई शिकायतों की जांच करने का आग्रह किया। वुमेन्स कलेक्टिव इन सिनेमा (डब्ल्यूसीसी) ने एक अभिनेत्री के अपहरण के मामले को संभाले जाने के तरीके को लेकर सुपरस्टार मोहनलाल की अध्यक्षता वाले एएमएमए के प्रति चिंता जताई है।

राज्य के कानून, सिनेमा एवं संस्कृति मंत्री ए.के. बालन ने यहां कहा कि अगर जरूरत पड़ेगी तो केरल सरकार इस मामले में दखल देगी।

बालन ने कहा, “अब जबकि डब्ल्यूसीसी ने मुद्दे उठाए हैं, तो एएमएमए को इनकी जांच करनी चाहिए और इनका समाधान करना चाहिए।”

डब्ल्यूसीसी का गठन पिछले साल फिल्म जगत के विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं द्वारा किया गया था ताकि उनके हक के लिए लड़ा जा सके। यह कदम महिलाओं ने उस वक्त उठाया जब उन्होंने पाया कि एएमएमए उनके हितों की रक्षा नहीं कर रहा है।

अभिनेत्री अपहरण मामले में अभिनेता दिलीप आरोपी हैं। वह इस मामले में 85 दिन जेल में बिताने के बाद अभी जमानत पर हैं।

अभिनेत्री रेवती के नेतृत्व में डब्ल्यूसीसी की एक लंबी प्रेस वार्ता हुई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि एएमएमए पीड़ितों का समर्थन नहीं कर रहा है, बल्कि दिलीप को सभी प्रकार का समर्थन दिया जा रहा है।

रेवती ने शनिवार को कहा कि मलायलम फिल्म जगत में चीजें साफ-सुथरी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह उस वक्त हतप्रभ रह गईं जब एक 17 साल की लड़की ने उनके दरवाजे पर दस्तक दी और उन्हें बताया कि कैसे उसका शोषण किया गया है।

लेकिन, रविवार को रेवती ने एक बयान जारी किया और प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि लड़की का मामला कोई 25-26 साल पहले का है। वह डरी हुई थी। लेकिन कोई शारीरिक या यौन हमला नहीं हुआ था।

इस बीच एक वकील ने कोच्चि के एक पुलिस थाने में रेवती के खिलाफ मामले की जानकारी को दबाकर रखने और संबंधित अधिकारियों को नहीं बताने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।

डब्ल्यूसीसी की शनिवार शाम को हुई प्रेस वार्ता के बाद उसका फेसबुक पेज साइबर हमलों का शिकार हो गया।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close