IANS
ट्रंप ने परिजनों से बच्चों को अलग करने की नीति का बचाव किया
वाशिंगटन, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश की सीमा में अवैध रूप से दाखिल हो रहे परिजनों को उनके बच्चों से अलग रखने की प्रशासन की नीति का बचाव किया।। ट्रंप ने कहा कि बच्चों से बिछुड़ने का डर एक प्रभावी समाधान है।
समाचार एजेंसी ‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने केंटकी के रिचमंड में एक चुनावी रैली के लिए रवाना होने से पहले शनिवार को व्हाइट हाउस के बाहर संवाददाताओं से यह बात कही।
उन्होंने कहा, “अगर वह महसूस करेंगे कि उन्हें उनके बच्चों से अलग कर दिया जाएगा तो वे नहीं आएंगे। इन लोगों में कुछ बहुत बुरे लोग भी हैं।”
गौरतलब है कि जून में ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका-मेक्सिको पर परिजनों से उनके बच्चों को अलग रखने वाली विवादित नीति को वैश्विक स्तर पर आलोचना के बाद त्याग दिया था।