सिगरेट : “जलकर बुझने के बाद भी कराता है लाखों की कमाई”, मिल रहा लोगों को रोजगार
विशाल कनेट ने चालू की कोड इंटरप्राइजेस एलएलपी कंपनी, कई चीजों का करती है निर्माण
सिगरेट पीते तो सभी को देखा होगा, इसके हानिकारक प्रभाव भी सुने होंगे। सिगरेट वायु प्रदूषण भी फैलाता है। जहां सिगरेट की लत लग जाने से ज्यादातर युवा अपने जीवन को खत्म करते जा रहे हैं। वहीं, कई युवा इसका इस्तेमाल पर्यावरण को बचाने के लिए कर रहे हैं। आपको बता दें कि एक ऐसी ही कंपनी है जिसे कुछ दोस्तों ने मिलकर शुरू की है। इससे युवा लाखों की कमाई भी कर रहे हैं।बता दें कि यह कंपनी जले हुए सिगरेट से कई तरह की चीजों का निर्माण कर रही है। कंपनी सिगरेट फिल्टर से खाद और सोफे के कुशन्स बनाती है। इस कंपनी के निर्माता विशाल कनेट नाम के युवा हैं। उन्होंने अपनी कंपनी का नाम कोड इंटरप्राइजेस एलएलपी रखा है।
कंपनी सबसे पहले रॉ मटेरियल के लिए हर जगह से सिगरेट के फिल्टर इकट्ठा करती है, जिसके लिए उन्होंने पान की दुकानों पर बॉक्स भी लगाए हैं। सिगरेट से निकली राख को कंपनी ईंट बनाने में इस्तेमाल करती है। वहीं पेपर और तंबाकू को प्रोसेस करने के बाद उससे खाद बनाई जाती है।