ब्राजील ने सऊदी अरब को 2-0 से मात दी
रियाद, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)| ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबाल टीम ने शुक्रवार देर रात यहां एक दोस्ताना मुकाबले में सऊदी अरब के खिलाफ 2-0 से आसान जीत दर्ज की। बीबीसी के अनुसार, रियाद के किंग सऊद यूनिवर्सिटी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मेहमान टीम के लिए मैच का पहला गोल स्ट्राइकर गेब्रियल जीसस ने किया।
ब्राजील ने मैच की दमदार शुरुआत की और पहले मिनट से ही अटैकिंग खेल दिखाया। करिश्माई फारवर्ड नेमार ने बाएं विंग से लगातार अटैक किए लेकिन वह मैच में गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए।
पहला हाफ समाप्त होने से पहले 43वें मिनट में नेमार ने बॉक्स में मौजूद जीसस को शानदार पास दिया जिसे गोल में बदलकर स्ट्राइकर ने मेहमान टीम को बढ़त दिला दी।
ब्राजील के लिए दूसरा हाफ भी बेहतरीन रहा। सऊदी अरब के फारवर्ड खिलाड़ियों को मेहमान टीम के डिफेंस ने अपने बॉक्स के आसपास जगह नहीं दी।
मैच के 85वें मिनट में सऊदी अरब के मोहम्मद अल-ओवैस को रेड कार्ड मिला जिसके कारण मेजबान टीम को 10 खिलाड़ियों से ही खेलना पड़ा। इंजुरी टाइम (96वें मिनट) में एलेक्स सैंड्रो ने गोल करके ब्राजील की 2-0 से जीत सुनिश्चित कर दी।