IANS

लापता सऊदी पत्रकार की एप्पल घड़ी से मिल सकते हैं सबूत

अंकारा, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)| सऊदी अरब के लापता पत्रकार जमाल खाशोग्गी की मौत की घटना उनकी एप्पल घड़ी पर रिकॉर्ड होने की संभावना है। शनिवार को प्रकाशित तुर्की के एक दैनिक समाचार पत्र के अनुसार, दो अक्टूबर को सऊदी वाणिज्य दूतावास जाने के बाद से लापता खाशोग्गी ने अपनी एप्पल वाच ऑन कर दी थी। सीएनएन ने निजी समाचार पत्र सबा के हवाले से बताया, “पूछताछ, प्रताड़ना और हत्या का ऑडियो रिकॉर्ड उनके फोन और आईक्लाउड पर सेंड हो गया था।”

समाचार पत्र के अनुसार, कथित हत्या में शामिल व्यक्तियों की बातचीत रिकॉर्ड हो गई है।

जांच की अगुआई कर रहे सुरक्षा बलों ने खाशोग्गी के फोन से वह ऑडियो बरामद किया है। खाशोग्गी ने वह फोन अपनी मंगेतर हैटिस केंजिग के पास छोड़ दिया था।

एप्पल वाच दिखने पर हमलावरों ने उसे कई पासवर्ड डालकर अनलॉक करने की कोशिश की तथा पत्रकार की फिंगर प्रिंट से भी खोलने की कोशिश की।

सबा की रिपोर्ट के अनुसार, वे सिर्फ कुछ फाइलें डिलीट कर सके।

एप्पल ने हालांकि अपनी वेबसाइट पर एप्पल वाच की क्षमताओं में फिंगरप्रिंट से सत्यापन को शामिल नहीं किया है।

सऊदी और तुर्की अधिकारियों ने फिलहाल सबा की रिपोर्ट पर कोई बयान नहीं दिया है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close