जीवनशैली

सावधान! अगर आपने कभी किया है इन चीजों का सेवन, तो नहीं हैं आप शाकाहारी

अगर खाने में तेल, जैम, सूप, चीनी आदि का सेवन किया है तो नहीं हैं आप शाकाहारी

आगर आप खुद को शाकाहारी समझते हैं और सोचते हैं कि आजतक आपने कोई भी मांसाहारी पदार्थ नहीं खाया तो आप गलत हैं। नीचे दी गई पांच चीजों का अगर आपने सेवन किया है, तो आप भी शाकाहारी नहीं हैं। चलिए जानते हैं कौनसे हैं वो खाद्य पदार्थ-
Image result for क्या शाकाहारी हैं आपतेल-
तेल को शाकाहारी माना जाता है, लेकिन कुछ तेलों में ओमेगा 3 फैटी एसिड्स पाया जाता है, जिससे वह मांसाहारी बन जाता है। माना जाता है कि जिन तेलों में विटामिन डी होता है, उसमें लेनोलिन पाया जाता है, जो कि भेड़ से बनता है।

Image result for तेलजैम –
क्या आपको भी जैम खाना पसंद है? यदि आप जैम खाने के शौक़ीन हैं तो संभल जाइए क्योंकि इसमें जिलेटिन होता है, जो जानवरों से पाया जाने वाला प्रोडक्ट है।Related imageसूप –
यदि आप भी सूप खाना पसंद करते हैं तो सावधान हो जाइए। आपको आज तक लगता होगा कि यह शाकाहारी है लेकिन यह मांसाहारी की श्रेणी में आता है। होटलों में सूप बनाने के लिए सॉस का प्रयोग किया जाता है, जो मछली से पाए जाने वाले उत्पादों से बनाया जाता है।
Image result for सूपबियर या वाइन –
शराब भी मांसाहारी खाद्य पदार्थों की श्रेणी में आता है। जानकारी के अनुसार, शराब को साफ करने के लिए इजिनग्लास का इस्तेमाल किया जाता है, जो फिश ब्लेडर से बनता है।Related imageवाइट शुगर –
शकर बनाने के लिए जो प्रक्रिया अपनाई जाती है, उसके लिए नेचुरल कार्बन का प्रयोग किया जाता है। ये बोन चार होता है, जो जानवरों की हड्डियों से बनाया जाता है। रिफाइंड शुगर मांसाहारी खाद्य पदार्थों की फेहरिस्त में आती है।Image result for वाइट शुगर

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close