IANS

जम्मू एवं कश्मीर निकाय चुनाव : शुरुआती चार घंटों में सांबा में 35 फीसदी मतदान

जम्मू/श्रीनगर, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार को नगर निकाय चुनाव के तीसरे चरण के मतदान जारी हैं। जम्मू के सांबा जिले में मतदान के शुरुआती चार घंटों में लगभग 35 फीसदी मतदान हुआ है जबकि कश्मीर घाटी में मतदान प्रतिशत बहुत कम है।

वहीं घाटी के पुलवामा और बांदीपोरा जिलों में कुछ उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए वहीं अन्य वार्डो में किसी ने उम्मीदवारी पेश नहीं की।

अनंतनाग जिले में मतदान प्रतिशत 1.50 फीसदी रहा, वहीं श्रीनगर में 0.4 फीसदी और बारामूला में 11 फीसदी मतदान हुआ। सीमा पर स्थित उड़ी में मतदाता बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।

जम्मू के सांबा और घाटी के श्रीनगर, अनंतनाग, बारामूला, पुलवामा और बांदीपोरा जिलों में मतदान सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक होंगे।

तीसरे चरण के चुनाव में 96 वार्डो में 365 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

चुनाव अधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में चुनावकर्मियों सहित अतिरिक्त कर्मी तैनात किए गए हैं।

राज्य के मुख्य निवाचन अधिकारी (सीईओ) शालीन काबरा ने कहा कि पहले दो चरण में कुल मतदान प्रतिशत 47.2 फीसदी रहा था।

पहले चरण का चुनाव आठ अक्टूबर जबकि दूसरे चरण का चुनाव 10 अक्टूबर को हुआ था।

काबरा ने कहा कि निष्पक्ष चुनवा के लिए पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है।

उन्होंने कहा कि राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर बेसिक मिनिमम फैसिलिटीज (बीएमएफ) सुनिश्चित की गई है।

काबरा ने कहा, “डिप्टी कमिश्नर सभी संवेदनशील स्थानों की वीडियोग्राफी करा रहे हैं।”

राज्य में 13 साल के बाद चार चरणों में निकाय चुनाव हो रहे हैं।

चौथे और अंतिम चरण का चुनाव 16 अक्टूबर को होगा।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close