जम्मू एवं कश्मीर निकाय चुनाव : तीसरे चरण का मतदान जारी
जम्मू/श्रीनगर, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार को नगर निकाय चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है। जम्मू के सांबा में मतदान केंद्रों के बाहर मतदाता कतारों में खड़े हैं जबकि कश्मीर में छिटपुट लोग मतदान के लिए पहुंच रहे हैं।
जम्मू के सांबा जिले में और घाटी के श्रीनगर, अनंतनाग, बारामूला, पुलवामा और बांदीपोरा जिलों में मतदान की प्रक्रिया सुबह छह बजे शुरू हुई और यह शाम को चार बजे समाप्त होगी।
शहरी निकाय चुनावों के लिए कुल 365 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
निर्वाचन अधिकारियों का कहना है कि बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की गई है।
राज्य के मुख्य निवाचन अधिकारी (सीईओ) शालीन काबरा ने कहा कि पहले दो चरण में कुल मतदान प्रतिशत 47.2 फीसदी रहा था।
पहले चरण का चुनाव आठ अक्टूबर जबकि दूसरे चरण का चुनाव 10 अक्टूबर को हुआ था।
काबरा ने कहा कि निष्पक्ष चुनवा के लिए पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है।
उन्होंने कहा कि राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर बेसिक मिनिमम फैसिलिटीज (बीएमएफ) सुनिश्चित की गई है।
काबरा ने कहा, “डिप्टी कमिश्नर सभी संवेदनशील स्थानों की वीडियोग्राफी करा रहे हैं।”
राज्य में 13 साल के बाद चार चरणों में निकाय चुनाव हो रहे हैं।
चौथे और अंतिम चरण का चुनाव 16 अक्टूबर को होगा।