एक मुस्लिम लड़का बना ‘गीता क्विज’ का विजेता, कहा-धर्म के विरोधी पसंद नहीं
बेंगलुरु में इस्कॉन द्वारा आयोजित भगवद गीता क्विज प्रतियोगिता में शेख मोहिउद्दीन ने मारी बाजी
बेंगलुरु में इस्कॉन द्वारा आयोजित भगवद गीता क्विज प्रतियोगिता में एक मुस्लिम लड़के ने बाजी मारी है। विजेता 9वीं कक्षा का छात्र है और उसका कहना है कि सभी धर्म एक समान हैं। उसके टीचर्स का कहना है कि मोहिउद्दीन कई इंटर स्कूल कॉम्पिटीशन भी जीत चुका है, लेकिन ये क्विज जीतना उसके लिए बहुत खास है।
विजेता लड़के का नाम शेख मोहिउद्दीन है, वो सुभाष मेमोरियल इंग्लिश हाय स्कूल में पढ़ाई करते हैं। शेख मोहिउद्दीन का कहना है कि ”उन्होंने मुझसे भगवान कृष्ण की जिंदगी और उनके उपदेशों को लेकर सवाल पूछे। मुझे सभी सवालों के जवाब पता थे। सभी धार्मिक ग्रंथ सिखाता है कि माता-पिता और टीचर्स की रिस्पेक्ट करनी चाहिए, उससे ही जिंदगी सफल होती है।”
आगे उसने कहा कि मुझे खुशी है कि मैंने अपने माता-पिता का नाम रौशन किया। उनकी मां साहिबा मोहम्मदी ने कहा- ‘हम लोग काफी खुश हैं। हम उसके लिए हमेशा अच्छा चाहते हैं, उसे सभी धर्मों के बारे में पता होना चाहिए।’ शेख मोहिउद्दीन ने बताया कि उसकी सफलता में टीचर्स और बाकी स्टूडेंट्स का बहुत बड़ा हाथ है।