#MeToo: बेनाम महिला पत्रकार ने लगाया BCCI के सीईओ पर गंभीर आरोप
देश में हर दिन MeToo मूवमेंट में किसी बड़े नाम का पर्दाफाश हो रहा है। इस अभियान में विदेशों से लेकर भारत तक की महिलाएं अपने ऊपर यौन उत्पीड़न की घटना बयां कर रही हैं।
‘मी टू‘ मूवमेंट में नाना पाटेकर, आलोकनाथ और एमजे अकबर के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के बड़े अधिकारी पर एक महिला पत्रकार ने आरोप लगाया है।
बीसीसीआई के सीईओ राहुल जोहरी पर यह आरोप ट्विटर एकाउंट @PedestrianPoet के नाम के ट्विटर हैंडल से लगाया गया है। ट्विटर एकाउंट पर एक ट्विट में राहुल जोहरी से संबंधित कुछ जी-मेल पिक्चर्स डाली गई हैं। ये मेल जोहरी की ओर से महिला पत्रकार को भेजे गए थे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सीईओ राहुल जोहरी पर महिला पत्रकार ने आरोप लगाया है। फिलहाल अभी इस महिला पत्रकार ने अपनी पहचान नहीं बताई है। जोहरी वर्ष 2016 से ही बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।