IANS

मप्र में कांग्रेस खोजेगी फर्जी वोटर : सुरजेवाला

सुरजेवाला ने कहा है कि अब कांग्रेस कार्यकर्ता एक-एक स्थान पर जाकर फर्जी वोटर को खोजेंगे। एक व्यक्ति के नाम पर एक से ज्यादा वोट न पड़ें, यह चुनाव की निष्पक्षता के लिए आवश्यक है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से यही मांग की थी।

सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाया, “राज्य के किसानों के नाम पर संचालित योजनाओं में जमकर घोटाला हुआ है, किसानों को उपज का उचित दाम नहीं मिल रहा है और किसान कर्ज के बोझ तले आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है। दूसरी ओर मुख्यमंत्री चौहान के बेटे कार्तिकेय की कंपनी का दूध सरकारी अफसरों के दवाब में 60 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।”

लोकसभा में केंद्र सरकार द्वारा दिए गए एक प्रश्न के जवाब का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों की आत्महत्याओं के मामले वर्ष 2013 के बाद से 21 प्रतिशत की दर से बढ़ रहे हैं। सवाल उठता है कि अगर किसानों को लाभ हो रहा था तो वह आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाता। इसका राज्य सरकार को जवाब देना चाहिए।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close