INDvWI 2nd Test : रोस्टन की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत संभली वेस्टइंडीज की पारी
शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए रोस्टन चेज 98 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए हैं
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दो मैचों की सीरीज़ का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। सीरीज़ के दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद सात विकेट के नुकसान पर 295 रन बना लिए हैं।
That's Stumps on Day 1 of the 2nd Test.
Windies bat through a day of Test cricket in India. The reason for the majestic recovery has been down to the fine batting of Roston Chase. He's closing in on another Test century
Windies 295/7 #INDvWI pic.twitter.com/Ob7C7AbaLz
— BCCI (@BCCI) October 12, 2018
वेस्टइंडीज़ की ओर से शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए रोस्टन चेज 98 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए हैं।उनके साथ देवेंद्र बिशू दो रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं पहले मैच में नहीं खेल पाने के बाद जेसन होल्डर 52 रन बनाकर आउॉ हो गए हैं।
भारत ने इस मैच के लिए अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। इस मैच में मोहम्मद शमी आराम दिया गया है और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी गई है।
अपने टेस्ट करियर के पहले मैच में ही शार्दुल ठाकुर को चोटिल होने के कारण बाहर जाना पड़ा। मैच के अंत तक वो मैदान पर वापस नहीं लौटे सके, कल उनके मैदान पर दोबारा उतरने की उम्मीद है।