शुरू हुआ उत्तराखंड का पहला डेयरी व कृषि एक्सपो, पशुपालकों ने जानी नई तकनीकें
मेले में आयोजित की जाएगी दुधारू पशुओं की मिल्किंग व नस्ल प्रतियोगिता
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने परेड ग्राउण्ड देहरादून में प्रोग्रेसिव डेरी फारमर्स एसोसिएशन उत्तराखंड (पीडीएफए) उत्तराखंड की ओर से आयोजित पहले दून इंटरनेशनल डेयरी एवं कृषि एक्सपो -2018 की शुरूआत की गई है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी किसानों, पशुपालकों व डेयरी उद्योग से जुड़े प्रतिभागियों की प्रदर्शनियों को देखा और उनका उत्साहवर्द्धन किया। पीडीएफए मेले में पशुपालकों के लिए उन्नत किस्मों के दुधारू पशुओं सहित पशुपालन क्षेत्र में प्रयोग किए जाने वाले कई आधनिक उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई।
मेले में मौजूद वैज्ञानिकों ने यह जानकारी दी कि किसानों की आय दुगुनी करने के लिए भारत सरकार के ‘संकल्प से सिद्धि-न्यू इण्डिया मंथन’ अभियान में हर महीने की 16 तारीख को किसान भवन देहरादून में किसानों को पीडीएफए की ओर से निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रोग्रेसिव डेरी फारमर्स एसोसिएशन उत्तराखंड की आयोजित किए गए इस पशुपालन-किसान मेले में उत्तराखंड के सभी ज़िलों से किसान हिस्सा ले रहे हैं।
पशु व कृषि मेले की विशेषताएं –
- यह उत्तराखंड का पहला व एक मात्र डेयरी ल कृषि एक्सपो है।
- मेले में आयोजित होगी दुधारू पशुओं की मिल्किंग व नस्ल प्रतियोगिता।
- डेयरी, उद्यान व कृषि में काम आने वाली दुनिया की नई व उन्नत तकनीक की प्रदर्शनी।
- पशु प्रबंधन पर देश के जाने माने वैज्ञानिकों की गोष्ठी व सेमिनार।