IANS
अपन पहले टेस्ट मैच में ही चोटिल हुए शार्दुल
हैदराबाद, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)| अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदों को लेकर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के लिए मैदान पर उतरे शार्दुल ठाकुर का उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया। भारत और वेस्टइंडीज के बीच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में केवल 10 गेंद फेंकने के बाद ही शार्दुल को चोटिल होकर मैदान से लौटना पड़ा।
पहले टेस्ट मैच में 10वीं गेंद फेंकने के दौरान शार्दुल को कमर से नीचे दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद भारतीय टीम के फीजियो पैट्रिक फारहाट ने शार्दुल की चोट की जांच की।
इस बीच, कप्तान विराट कोहली मैदान पर उतरे और कुछ देर बातचीत के बाद शार्दुल को ड्रेसिंग रूम की ओर जाते देखा गया।
उल्लेखनीय है कि शार्दुल को इससे पहले भी सितम्बर में एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान इसी प्रकार दर्द की शिकायत हुई थी और उन्हें टूर्नामेंट छोड़ना पड़ा था।