ट्रंप की धमकी…’हिम्मत है तो 4 नवंबर के बाद खरीदें ईरान से कच्चा तेल’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कच्चे तेल को लेकर भारत समेत अन्य देशों को दी धमकी, कहा- 4 नवंबर के बाद ईरान से कच्चा तेल खरीदता है तो सख्त से सख्त कदम उठाने के लिए तैयार हैं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सहित उन सभी देशों को चेतावनी दी है कि अगर कोई देश 4 नवंबर के बाद ईरान से कच्चा तेल खरीदता है तो सख्त से सख्त कदम उठाने के लिए तैयार हैं। ट्रंप ने ईरान प्रतिबंध का हलावा लेते हुए ये धमकी दी और कहा कि अगर प्रतिबंध लागू होने के दिन तक कोई देश ईरान से तेल आयात को शून्य नहीं करेगा तो वाशिंगटन ऐसे देशों को ‘देख लेगा’।
बता दें कि भारत ने दो दिन पहले घोषणा की थी कि उसकी दो कंपनियों ने ईरान से तेल आयात का ऑर्डर लिया है। भारत और चीन जैसे देशों का ईरान से तेल आयात पर ट्रंप से पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘‘हम उन्हें भी देखेंगे।’’
ट्रंप ने इस साल मई में ईरान से अमेरिका के परमाणु संबंध तोड़ने की घोषणा की थी। दोनों देशों के बीच 2015 में परमाणु समझौता हुआ था। ट्रंप ने ईरान से तेल आयात करने वाले देशों को 4 नवंबर तक अपना आयात घटाकर शून्य करने के लिए कहा है। साथ ही उन्होंने ऐसा नहीं करने वाले देशों पर प्रतिबंध लगाने की भी चेतावनी दी है।
अमेरिका ने अपने विरोधियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने के लिये ‘काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सैंक्शंस एक्ट’ (CAATSA) कानून बनाया है। इसके तहत रूस के साथ हथियार सौदे पर अमेरिकी प्रतिबंधों से भारत को छूट देने का अधिकार केवल राष्ट्रपति के ही पास है।
काट्सा अमेरिका का संघीय कानून है। इसके तहत ईरान, दक्षिण कोरिया और रूस पर प्रतिबंध लगाया गया है। भारत और रूस के बीच हुए सौदे के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने बुधवार को कहा, “भारत को पता चल जाएगा।”