यूथ ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचे उत्तराखंड के लक्ष्य सेन, मेडल किया पक्का
प्रतियोगिता में इस लेवल तक पहुंचने वाले देवभूमि के पहले खिलाड़ी बने लक्ष्य
उत्तराखंड के खिलाड़ी लक्ष्य सेन यूथ ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। अर्जेंटीना में चल रही इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले लक्ष्य सेन राज्य के एकलौते खिलाड़ी हैं। फाइनल में पहुंचने से पहले लक्ष्य का मुकाबला जापान के नारोका से होगा।
एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2018 में इतिहास रचने के बाद अब #TOPSAthlete लक्ष्य सेन @youtholympics 2018 में उतरने के लिये तैयार है।
हम आशा करते है की @lakshya_sen @BuenosAires2018 में भारत का नाम रोशन करेंगे।#SAI #IndiaAtYOG @Ra_THORe @BAI_Media #GoForGlory #KheloIndia🇮🇳🏸 pic.twitter.com/BtX1OyECRa— SAIMedia (@Media_SAI) October 3, 2018
अर्जेंटीना में छह अक्तूबर से चल रहे यूथ ओलंपिक में लक्ष्य सेन का प्रदर्शन अच्छा रहा है। लक्ष्य ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंडोनेशिया के रुमबे को 21-17 और 21-19 अंको से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
सेमीफाइनल में पहुंचकर लक्ष्य ने पदक जीतने की उम्मीद पक्की कर ली है। टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे लक्ष्य ने अपने सभी मुकाबले सीधे सेटों में जीते हैं। अर्जेंटीना में उनके बेहतरीन प्रदर्शन पर राज्य बैडमिंटन संघ ने उन्हें बधाई दी है।